मम्मी - सारा दिन फोन से चिपकी रहती हो. 😠😠
मै - ब्याह कर दो फिर उससे चिपकी रहूंगी 🤣
मम्मी - सारा दिन फोन से चिपकी रहती हो. 😠😠
मै - ब्याह कर दो फिर उससे चिपकी रहूंगी 🤣
हैलो फ्रैंड! मै आपकी प्यारी शरारती रायता क्वींन मधुराक्षी हाजिर हू। अगर मेरी नटखटी, शरारती बाते आपके मन को गुदगुदाती है, आपके चेहरे मे मुस्कान लाती है। तो ये हमारे लिए बेहद खुशी की बात है। अगर आप हमे सपोर्ट और सहयोग राशि देना चाहे तो दे सकते है। थैक्स ☺
Write a comment ...
तेरे बिना पायल ने छनकना छोड़ दिया,फूलों ने भी खुशबू बिखराना छोड़ दिया।हम तो प्यार के रही हैं सादगी शबनम,ऐ चांद की चांदनी क्यों इतराना छोड़ दिया।
ये अदब, ये तहज़ीब,ये सलीका अपने साथ मत लाना...जब भी आओ मेरे ठिकाने पर, बेअदम, फटे हाल आना,तुम जैसे भी हो, मुझे अच्छे लगोगे...एक कोहिनूर चोरी हुआ था कभी, नुमाईश के चक्कर में,फिर से इस कोहिनूर को चोरी नही करवाना।मोहब्बत हो तुम मेरी, नही चाहती कि तुम्हे कोई और पसंद करे ....मेरी गली में चांदनी बहुत है, तुम्हे चांद समझ लेगी, मेरा क्या होगा ....??
सुनो सनम काश रह सकूँ तेरे साथ मैं ज़िंदगी के हर पल परछाई की तरह...जो रहती है तुम्हारे साथ कभी आगे तो कभी पीछे छुपकर पर रहती है हमेशा...उम्र भर एक ऐसे साथी की तरह जो किसी को नज़र तो नहीं आती पर रहती जरूर है।जिसका वज़ूद तुम्हारे बिना कुछ है ही नहीं जो बस तुम्हारे साथ है जो तुम में है और बस तुम्ही से है।
ये मेरी मोहब्बत की एक प्यारी सी कहानी है...
बॉयफ्रेंड शादीसुदा पटाउंगी...
हैंलो फ्रैंड ! प्रीमियम पेड नोवेल चैनेल पर आपका स्वागत है । प्रीमियम नोवेल चैनेल पर आपको हर महीने अनलीमिटेड नोवेल मिलेंगे। इस चैनेल पर आपके रेयर (पुरानी) और न्यू (नई) रोमांटिक, थ्रिलर, हॉरर, सांइस-फिक्शन और बेस्टसेलिंग उपन्यास का कलेक्शन मिलेगा जो किसी दूसरे चैनेल पर आपको नही मिलेगा।
Inbox मे बार बार दस्तक देने से कोई फायदा नहीं...
💁♀️ सुनो लड़के जल्दी गंजे इसलिये हो जाते हैं 👴
मैंने उससे कहा बिगड़े हुए लोगों का साथ छोड़ दो 🙄😐
'लव जिहाद...
आप लोगो को पता है...!
जो मुझसे नाराज है वो बात कर ले तो ठीक है,
लोग प्यार में जहर का घूंट ही क्यों पीते हैं,
👬 लड़के 👬 बोलते है 🙍♀ तुम बहुत मासूम 🙂 दिखती हो लेकिन,
"समन्वित छायाएँ" एक मनोरंजक एक्शन, एडवेंचर, फैंटेसी से भरपूर कहानी है जो सांस्कृतिक तत्वों, गतिशील पात्रों और अप्रत्याशित मोड़ों को सहजता से बुनती है, और एक अनूठी कहानी बनाती है जो दर्शकों को अपनी सम्मोहन से बांधे रखती है।Ꭻᴏɪɴ ᴄʜᴀɴɴᴇʟ : @Sahitya_Junction_Official.
अगर किसी ने घर में मेरे लिए लव लेटर छुपा के रखे हो तो जगह बदल दो... 😉😉सोचा याद दिला दूं... वरना सफाई के साथ धुलाई भी हो सकती है। 😝😜🤣
"बादलों के पार" एक लड़की (मिनी) की कहानी है, जो एक संवेदनशील और शांत बच्ची है। इसकी पृष्ठभूमि 1980- 90 की है। मिनी, शहर के पुराने मोहल्ले में रहती है। वह एक छोटे स्कूल में पढ़ती है और क्लास में हमेशा अव्वल आती है। उसका एडमिशन बड़े स्कूल में होता है, जहाँ अमीर घरों के बच्चे पढ़ने आते हैं। मिनी को वहाँ तालमेल बिठाने में काफी संघर्ष करना पड़ता है। वो पढ़ाई में पिछड़ जाती है और अपना आत्मविश्वास खो देती है। अपनी, खोई पहचान और विश्वास को पाने की यात्रा में, मिनी को जो अनुभव होते हैं, जो नए साथी, उसे मिलते हैं, ये कहानी उसी पर आधारित है।.
कुछ लोगो को ब्लॉक कर रही हूं... 😒
प्लीज लाइन मत मारो... 🥺
Write a comment ...